रुड़की कोतवाली क्षेत्र में मंगलौर रोड पर गंगनहर किनारे स्थित हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के कार्यालय में सोमवार को आजाद समाज पार्टी को हंगामा करना भारी पड़ गया है। हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह सहित करीब 50 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दे की आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में सोमवार को आजाद समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर हंगामा किया गया था। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर 50000 रुपए फेंक दिए गए थे। इसके साथ ही महक सिंह के द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारी पीटने की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के साथ अन्य 50 लोगो के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया कि पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।