रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में धनोरी के पास बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य गंगनहर में डूब कर लापता हो गए है। पुलिस और जल पुलिस के द्वारा तीनों की तलाश में गंगनहर में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन तीनों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
बता दे की उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर निवासी मेहंदी हसन अपने पुत्र तौफीक और अपनी पुत्री के साथ पिरान कलियर में स्थित दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए आए थे। बुधवार की शाम यह तीनों धनोरी के पास बावन दर्रा घूमने के लिए गए थे। वापस लौटते समय यह गंगनहर किनारे बैठ गए। जहां पर अचानक ही तौफीक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में डूबने लगा।
जिसके बाद तौफीक के पिता मेहंदी हसन ने तौफीक को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद पिता और पुत्र दोनों ही गंगनहर में डूबने लगे। तभी मेहंदी हसन की पुत्री ने भी अपना संतुलन खो दिया और वह भी गंगनहर में गिर गई और गंगनहर में डूबने लगी। आसपास के लोगों ने शोर मचाया। लेकिन तब तक तीनों गंगनहर में डूब कर लापता हो चुके थे। पुलिस और जल पुलिस के द्वारा तीनों की तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया गया। लेकिन तीनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज गुरुवार को बातचीत में बताया कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों के गंगनहर में डूबने की बड़ी दुखद घटना सामने आई l है। फिलहाल पुलिस और जल पुलिस मिलकर गंगनहर में तीनों की तलाश में सर्चिंग अभियान चला रही है।