रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलौर के पास स्थित एक लीची के बाग से लीची तोड़ने पर कुछ लोगों के द्वारा एक युवक को पकड़ लिया गया। जिसके बाद लीची तोड़ने के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर चप्पल से बेरहमी के साथ पिटाई की गई है। इसके साथ ही आरोपियों के द्वारा युवक को गंदी-गंदी गालियां दी गई है। इस पिटाई का आरोपियों के द्वारा एक वीडियो बनाया गया है। यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलौर निवासी माजिद पुत्र जाहिद, इरफान पुत्र सुलेमान और कैफ पुत्र लईक नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की मंगलोर के पास लीची के एक बाग में लीची तोड़ने का आरोप लगाकर बाग के स्वामी के द्वारा एक युवक को पकड़ लिया गया। जिसके बाद युवक को पेड़ से बांधकर चप्पल से जमकर पिटाई की गई है। साथ ही गंदी-गंदी गाली दी गई है। इसके साथ ही बाग के स्वामी के द्वारा इस पिटाई का एक वीडियो भी बनाया गया है। इस वीडियो में बाग का स्वामी अपने साथियों के साथ मिलकर पेड़ से बंधे एक युवक के साथ गाली गलौज कर रहा है। इसके साथ ही युवक की बेरहमी से चप्पल से पिटाई की जा रही है।
विडियो में चप्पल से की जा रही पिटाई के बाद पेड़ से बंधा युवक रोता हुआ दिखाई दे रहा है। पेड़ से बांधकर चप्पल से पिटाई करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज गुरुवार को बातचीत में बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।