
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में स्थित सुदर्शन प्लाजा मार्केट में आज सोमवार को करीब 3:00 बजे दिनदहाड़े फायरिंग होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि हवा में फायरिंग करने वाला आरोपी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस को एक जगह पर कांच के टुकड़े टूटे हुए नजर आए है। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से बात की तो कोई भी दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया है। पुलिस के द्वारा फायरिंग के इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।