रुड़की कोतवाली क्षेत्र में मलकपुर चुंगी के पास हाइवे पर आज रविवार को करीब 4:00 बजे सड़क पर घूमने वाले दो आवारा सांड आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों सांडों के बीच कई घंटे तक सड़क पर खुलेआम लड़ाई चली है। दोनों सांड एक दूसरे को टक्कर मारते हुए कई घंटो तक दिखाई दिए है। आसपास के लोगों के द्वारा सांडों की इस लड़ाई के दौरान उनके ऊपर पानी डाला गया। लाठियां फटकारी गई। लेकिन दोनों सांड कई घंटे तक आपस में लड़ाई लड़ते हुए नजर आए है। दो सांडों के बीच हो रही इस लड़ाई का आसपास खड़े लोग वीडियो बना रहे थे। जिनमे में से दो वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है।बता दे की मलकपुर चुंगी के पास हाइवे पर आज रविवार को दो आवारा सांड आपस में लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दिए है। इस लड़ाई में कभी एक सांड दूसरे पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दिया है। तो कभी दूसरा सांड पहले सांड पर भारी पड़ता हुआ नजर आया है। दोनों सांड लम्बे समय तक आपस में एक दूसरे को पीछे धकेलते हुए नजर आए है। जिस कारण दुकान के बाहर खड़ी एक कार सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। सांडों के बीच हो रही इस लड़ाई को देखने के लिए मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई। जिनमे से कुछ लोग सांड अपनी और आता देखकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए है।
दो सांडों के बीच हो रही इस लड़ाई का लोगों के द्वारा वीडियो भी बनाया जा रहा था। जिनमें से दो वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। विडियो में दो सांड लड़ाई लड़ते हुए नजर आ रहे है। कई घंटे के बाद हालात ऐसे हो गए की चेतक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस के द्वारा लाठियां फटकार कर दोनों सांडों को किसी तरह अलग किया गया है। जिसके बाद दोनों सांडों के बीच यह युद्ध समाप्त हो गया है।