रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर रोशन अली नाम का एक व्यक्ति अपनी पहली पत्नी गुड्डी और अपने छोटे से मासूम बच्चे अरहान को छोड़कर दूसरा निकाह करने की तैयारी कर रहा है। यहाँ पर हैरान करने वाली बात यह है की उत्तराखंड में 26 जनवरी 2025 को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया था। गुड्डी का आरोप है कि उसका पति रोशन अली यूनिफॉर्म सिविल कोड की अनदेखी करते हुए अपने रिश्तेदार की लड़की से निकाह करने की तैयारी कर रहा है।
बता दे की पिरान कलियर निवासी गुड्डी नाम की एक महिला के द्वारा आज जादूगर रोड पर एक निजी आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इस प्रेस वार्ता में गुड्डी ने बताया कि 2019 में उसका निकाह महमूदपुर निवासी रोशन अली के साथ हुआ था। गुड्डी का आरोप है की निकाह के बाद से ही वह रोशन अली के साथ ससुराल से अलग रह रही थी। आरोप है की निकाह के बाद गुड्डी ने एक पुत्र अरहान को जन्म दिया है। गुड्डी का आरोप है की उनकी ससुराल में लंबे समय से पुरुषों के द्वारा दो निकाह करने का रिवाज चला आ रहा है। गुड्डी का आरोप है कि रोशन अली कहता है कि वह इस रिवाज को आगे बढ़ाएगा और दूसरा निकाह करेगा। गुड्डी का आरोप है कि वह काफी समय से अपने मायके में रह रही है। गुड्डी का आरोप है कि अब रोशन अली दूसरा निकाह करने की तैयारी कर रहा है। गुड्डी का कहना है कि उनके द्वारा एसपी देहात से भी मामले की शिकायत की गई है और उनका मामला महिला हेल्पलाइन में भी चल रहा है। गुड्डी का आरोप है कि रोशन अली यूनिफॉर्म सिविल कोड की भी अनदेखी कर रहा है और कानून से नहीं डर रहा है। गुड्डी का आरोप है की ससुराल पक्ष के लोग उन्हें और उनके पुत्र अरहान कोप जान से मारने की धमकी दे रहे है। गुड्डी का कहना है कि उन्हें अपने और अपने बच्चे के लिए इंसाफ चाहिए। गुड्डी का कहना है कि वह बेसहारा होकर अधिकारियों के चक्कर काट रही है। अब उसे यूनिफॉर्म सिविल कोड का ही सहारा बचा है। यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने पर गुड्डी ने उत्तराखंड की धामी सरकार को भी धन्यवाद् दिया है।
बाइट – गुड्डी – पीड़ित महिला