रुड़की के भगवानपुर तहसील की बुग्गावाला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑपरेशन कालनेमी के चलते संदिग्ध हालत में हरिपुर टोंगिया गांव में घूम रहे जिला शामली निवासी सनव्वर पुत्र बशीर नाम के एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है
बता दे की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा कुछ दिन पहले जनता की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले पाखंडी बाबाओ के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी चलाने का आदेश दिया गया था। जिसके चलते पुलिस के द्वारा लगातार पाखंडी बाबाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते आज पुलिस के द्वारा सनव्वर नाम के एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पाखंडी बाबा कावड़ यात्रा को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा था। अगर इस पाखंडी बाबा को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो यह पाखंडी बाबा कावड़ यात्रा के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। पुलिस के द्वारा अब इस पाखंडी बाबा के खिलाफ आगे की कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के द्वारा आज सोमवार को करीब 4:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।









