रिपोर्टर ,नन्दन राम आर्य
स्थान,लालकुआं
- लालकुआँ से बहेड़ी सोना बेचने गया लालकुआँ निवासी युवक पुलिस हिरासत में “सूत्रों के अनुसार बहेड़ी पुलिस की हिरासत में लिए गए युवक ने लालकुआँ के एक जान-माने सुनार से खरीदा था सोना'” बहेड़ी के सुनार ने पकड़े गए लालकुआँ निवासी युवक पर लगाया नकली सोना बेचने का आरोप, कोतवाली पुलिस कर रही है मामले की जांच,
लालकुआँ से बहेड़ी सोना बेचने गए लालकुआँ निवासी युवक को बहेड़ी के एक सुनार की शिकायत पर बहेड़ी पुलिस ने लिया हिरासत में”सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक से पुलिस को बरामद हुआ नकली सोना और लालकुआँ सुनार से सोना खरीद की बिल पर्ची,
बहेड़ी सुनार ने पुलिस को बताया युवक नकली सोना बेचने की शहर में कर रहा था कोशिश, बहेड़ी सुनारों ने युवक से मौके पर बरामद किया नकली सोना और सोना खरीद की बिल पर्ची,
पुलिस हिरासत में लालकुआँ निवासी युवक का आरोप उसने लालकुआँ के एक जाने-माने सुनार से शादी के अवसर पर खरीदा का था सोना” सूत्रों के अनुसार नकली सोना बेचने वाला लालकुआँ का सुनार पैसे के बल पर कर रहा है मामले को रफा-दफा करने का प्रयास,
बहेड़ी पुलिस के मुताबिक युवक फिलहाल पुलिस की हिरासत में है तथा पूरे मामले की गहनता से जांच चल रही हैं मामले में जो भी दोषी होगा उसे किसी भी किमत पथ बख्शा नही जायेगा।
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में पूर्व में भी आ चुके कई ऐसे मामले” सूत्रों के मुताबिक लालकुआँ क्षेत्र में चल रहा है नकली सोने के आभूषण खरीदने बेचने का बड़ा खेल…कल करेंगे नाम सहित पूरी कार्रवाई का बड़ा खुलासा।