
एक बच्चे पर कुछ बच्चों ने किया हमला बच्चा हुआ घायल
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के ढडेरा में बीती रात
मोहनपुर निवासी अक्षत नाम के एक बच्चे पर
कुछ बच्चों ने अचानक ही हमला कर दिया इस
हमले में अक्षय बुरी तरह घायल हो गया है हमला
करने के बाद सभी बच्चे मौके से फरार हो गए
इसके बाद बच्चों के परिजनों के द्वारा पुलिस
को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है
घायल बच्चा आज भी अपनी मां के साथ रुड़क
कोतवाली पहुंचा था पुलिस फिलहाल मामले की
जांच कर रही है
4:28 PM