रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नेहरू नगर में स्थित एक घर में घुसकर इनवर्टर की बैटरी चोरी करने वाले पिरान कलियर निवासी साहिब पुत्र अनीश नाम के एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की नेहरू नगर निवासी आशा शर्मा नाम की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि एक अज्ञात चोर के द्वारा उनके घर में घुसकर इनवर्टर की बैटरी चोरी कर ली गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही चोर की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आशीर्वाद
एंक्लेव कॉलोनी के पास से साहिब नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की गई बैटरी भी बरामद कर ली है। रूडकी सीओ नरेंद्र पंत ने आज बातचीत में बताया की साहिब नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके पास से चोरी की गई बैटरी भी बरामद कर ली गई है।









