
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास बकरा ईद के दिन जलालपुर गांव निवासी सरफराज नाम का 18 साल का एक युवक नहाते समय डूब कर लापता हो गया था। जिसके बाद आज सुबह सरफराज का शव आसफनगर झाल से बरामद हो गया है। पुलिस ने सरफराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
बता दे कि क्षेत्र में पड़ रही भयंकर गर्मी 18 साल के सरफराज नाम के एक युवक की मौत का कारण बन गई है। बकरा ईद के दिन गर्मी के चलते सरफराज सोलानी पार्क के पास गंगनहर में नहाने के लिए आया था। जहां पर किसी तरह उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में डूब कर लापता हो गया था। जिसकी काफी तलाश की गई थी। लेकिन सरफराज का कुछ भी पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद सरफराज का शव आज आसफनगर झाल से बरामद हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरफराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पर सरफराज के परिजन भी पहुंच गए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।