
रुड़की के रामनगर में एक निजी अस्पताल के बाहर आज क्षेत्र में पड़ रही भयंकर गर्मी के चलते समाजसेवी और शहर के जाने-माने डॉक्टर सर्वेश दुबे के द्वारा अपनी टीम के साथ छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में राहगीरों ने गर्मी के मौसम में मीठे शरबत का आनंद लिया है।
बता दे कि रुड़की क्षेत्र में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते शहर में जगह-जगह पर समाजसेवियों के द्वारा छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया जा रहा है। इसी के चलते आज सोमवार को करीब एक बजे रामनगर में समाजसेवी और शहर के जाने-माने डॉक्टर सर्वेश दुबे के द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर छबील लगाकर राहागीरों को मीठा शरबत पिलाया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में राहगीरों के द्वारा मीठे शरबत का आनंद लिया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजसेवी डॉक्टर सर्वेश दुबे की टीम के लोग मौजूद रहे है।