स्लग,ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के छात्र मयंक शर्मा ने शेरेटन ग्रैंड, दुबई में हासिल की नौकरी l
रिपोर्टर, नन्दन राम आर्य
स्थान, लालकुआं
एंकर, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग के मेधावी छात्र, मयंक शर्मा ने दुबई के प्रतिष्ठित 5-स्टार होटल, शेरेटन ग्रैंड में नौकरी हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विश्वविद्यालय के निदेशक, डॉ. मनीष कुमार बिष्ट, छात्र की उपलब्धि से काफी खुश हैं और उनका कहना है कि, “यह हमारे छात्रों की प्रतिभा और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि मयंक शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने प्रतिष्ठित होटल में काम करने का अवसर मिला है। यह न केवल मयंक के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी गौरव का क्षण है।”
उन्होंने यह भी कहा कि, “विश्वविद्यालय छात्रों को उद्योग जगत के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें कौशल विकास के ऐसे अवसर प्रदान करता है जो उन्हें वैश्विक स्तर पर सफल होने में सहायता करें।”