
आज देहरादून में अमर उजाला संवाद के प्रोग्राम में कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन को स्पेशल आमंत्रित किया गया जिसमें निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व उनकी धर्मपत्नी रानी देवयानी सिंह पहुंचे जहां पर जॉन अब्राहम की नजर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पर्सनालिटी को बार-बार टक टकी लगाकर देखा गया उनके साथ बात की व उनको स्पेशल मंच पर आमंत्रित किया गया।
आपको बता दे कि आज देहरादून में अमर उजाला का संवाद समारोह किया गया है जिसमें बहुत से सेलिब्रिटी व चैंपियंस को आमंत्रित किया गया था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ निशंक व हरीश रावत को और इंडिया के गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांग जनों को भी बुलाया गया था ।
सबसे बाद में जॉन इब्राहिम का इंटरव्यू हुआ जिसमें लगभग आधे घंटे तक जॉन इब्राहिम का इंटरव्यू किया गया लेकिन मंच पर बैठे जॉन इब्राहिम की नजरे खानपुर के निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से नहीं हटी पूरे प्रोग्राम में घूम फिर कर जॉन इब्राहिम की नजर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर ही आकर अटक जाती थी, उनकी पर्सनालिटी को जॉन इब्राहिम बार-बार निहारत रहे ,बार-बार जॉन अब्राहम चैंपियन से बात करते नजर आए जिसमें उन्होंने चैंपियन से 60 की उम्र में भी युवा दिखने की बात की लेकिन इससे भी जॉन अब्राहम का मन नहीं भरा उन्होंने चैंपियन व रानी देवयानी सिंह को मंच पर स्पेशल आमंत्रित किया और चैंपियन साहब से बहुत समय तक बात की और आखिर में उन्होंने चैंपियन साहब को वादा किया कि जॉन इब्राहिम जल्द ही रंग महल लंढौरा में आएंगे और उनसे और उनकी जनता से मिलेंगे ।
जॉन इब्राहिम ने कहा कि 59 साल की उम्र में जो व्यक्ति मेरे जैसा युवा लग सकता है वह क्या नहीं कर सकता ।
जब उन्हें पता चला कि चैंपियन ने अपनी विधानसभा में उम्मीद से ज्यादा कार्य किया है व केंद्र सरकार से संघर्ष करके बहुत से काम कराए हैं तो उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ जॉन अब्राहम ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 50 साल पीछे चलने वाले अपने क्षेत्र को 50 साल आगे ला के खड़ा कर दिया हो वह व्यक्ति क्या नहीं कर सकता अपने क्षेत्र के लिए की जान लगाने वाले चैंपियन की इस बात को सुनते हुए जॉन इब्राहिम ने खानपुर विधानसभा में आने के लिए चैंपियन से वादा किया और रंग महल को देखने के लिए आग्रह किया आप आपको बता दे की जॉन इब्राहिम जल्द ही खानपुर विधानसभा में आएंगे,