हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज वनाग्नि को लेकर हल्द्वानी में अफसरों की बैठक लेंगे। इससे पहले की वन विभाग ने जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है।
वन विभाग ने जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर का सहारा लिया है। आज सुबह से ही भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला। विभागीय अफसरों का कहना है कि हेलीकॉप्टर ने अभी तक तीन बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डाला।