
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के चलते पिरान कलियर से मुरादाबाद निवासी जितेंद्र पुत्र कुंवरपाल, सहारनपुर निवासी जैद पुत्र गुलजार और अंबाला निवासी रण सिंह पुत्र कलीराम नाम के तीन पाखंडी बाबाओ को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले पाखंडी बाबाओ के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी चलाने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा लगातार पाखंडी बाबाओ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते पुलिस के द्वारा पिरान कलियर से तीन पाखंडी बाबाओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुरादाबाद निवासी जितेंद्र नाम का एक पाखंडी बाबा 20 साल बाद अपने परिवार से मिला है। जितेंद्र के परिवार के द्वारा जितेंद्र के जिंदा होने की आशा भी छोड़ दी गई थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा जितेंद्र के परिवार को बुलाकर जितेंद्र को उनके सुपुर्द भी कर दिया गया है। पुलिस के द्वारा आज मंगलवार को करीब 2:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।