अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ऋषिकुल हरिद्वार और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन और बहिष्कार आज मंगलवार को 26वें दिन भी जारी रहा । मंगलवार को धरना प्रदर्शन में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा हरिद्वार के जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी जिलामंत्री दीपक चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार बरछीवाल सहित अनेक पदाधिकारी ने धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया । धरना स्थल को संबोधित करते हुए गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने कहा कि पांच माह से वेतन जारी न होना शासन की घोर लापरवाही है जब तक वेतन के लिए बजट एवं डीडीओ कोड़ जारी नहीं होता एनएमओपीएस आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा ।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन जनपद हरिद्वार के जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी द्वारा धरना स्थल को संबोधित करते हुए कहा गया की पांच माह से वेतन न मिलना कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है , जब तक आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के सभी देयकों का भुगतान नहीं होता तब तक एनएमओपीएस का समर्थन जारी रहेगा । जिलामंत्री दीपक चौहान ने कहा कि इस समय अपने कर्मचारी साथियों का साथ देना हमारा दायित्व बनता है । पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष ललित मोहन जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि जल्द ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का रुका वेतन जारी हो सकता है । धरने का नेतृत्व कर कर रहे अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता बहिष्कार एवं धरना गतिमान रहेगा ।
धरना स्थल पर प्रदेश उपाध्यक्ष छत्रपाल प्रदेश महामंत्री एमपी तकमोला,खीमानंद भट्ट, सुमंत पाल, कुसुम, बाला देवी, अजय कुमार, सुनीता चंद्र तिवारी, शिखा नेगी, संध्या , समीर पांडे, डोली, विमला, कैलाशी ,अमित कुमार, सतीश कुमार, प्रबल सिंह, कल्लू सिंह, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, नितिन , दीपक पाल , संतोष चमोला , विक्रांत, मनोज कुमार ,जीपी चाहर, चंद्रपाल सिंह, पप्पू, के के तिवारी, सुदेश चौहान, अशोक कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।









