रुड़की के भगवानपुर थाना पुलिस को रहीमपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री का विवाह मानक मजरा गांव निवासी एक युवक के साथ हुआ था विवाह के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था इसके बाद पति के द्वारा विवाहिता को मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया था पीड़ित के द्वारा पुत्री के ससुराल पक्ष पर कार्यवाही की मांग की गई है पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है