उपचुनाव को लेकर खोला गया भाजपा का कार्यालय जनसभा का किया गया आयोजन
रुड़की विधानसभा क्षेत्र में गुड मंडी के पास
आज मंगलोर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर
भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन किया गया है
इसके साथ ही भाजपा के द्वारा एक जनसभा
का आयोजन भी किया गया है बता दे की कुछ
समय पहले मंगलौर विधानसभा से पूर्व विधायक
हाजी शरबत करीम अंसारी का निधन हो गया
था जिसके चलते अब मंगलौर विधानसभा का
उपचुनाव होना है इसी के चलते सभी पार्टियों
अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है जिसके चलते
आज गुड मंडी के पास भाजपा का कार्यालय भी उन्हीं के साथियों ने खुलने नहीं दिया इसके साथ ही एक जनसभा
का आयोजन भी किया गया है इस जनसभा में
भाजपा के कई नेता मौजूद रहे हैं