रिर्पोटर, नन्दन राम आर्य
स्थान, लालकुआं
उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन पर किच्छा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि गहतोड़ी के निधन से संगठन और प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है उन्होंने कहा कि स्व.गहतोड़ी उनके काफी करीबी रहे है तथा किच्छा के विकास में भी उनका काफी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पिता की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि रहे थे उनके अचानक चले जाने से वह काफी दुखी है तथा उनकी कमी को कभी भी पुरा नही किया जा सकता।उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों दूर करने व क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में तथा चम्पावत क्षेत्र के विकास के लिए गहतोड़ी को हमेशा याद किया जायेगा।
बाईट, राजेश शुक्ला पूर्व विधायक।