उर्जा निगम की टीम पर हमला
रुड़की के जौरासी जबरदस्त पुर गांव में बिल वसूली कैंप लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम पर दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी डंडों से जोरदार हमला बोल दिया जिसमें ऊर्जा निगम का जेई संदीप कुमार और मीटर रीडर कृष्णपाल घायल हुए हैं । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ऊर्जा निगम के अधिकारी दोनों कर्मचारियों को लेकर सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल मार्च महीने में ऊर्जा निगम का बिल वसूली अभियान चलाया जा रहा है आज सुबह सवेरे ऊर्जा निगम की टीम में शामिल संदीप कुमार और मीटर रीडर कृष्ण पाल जौरासी जबरदस्तपुर गांव में पहुंचे थे जैसे ही वह गांव में मोबिन के घर के पास पहुंचे तो ग्रामीण मोबिन पुत्र हाशिम जुबेर पुत्र साबिर रियासत पुत्र हमीद एवं इरफान पुत्र इरफान लंगड़ा तथा चार अन्य लोगों द्वारा उनको एक बंद कमरे में बंद कर दिया गया आरोप है की इस दौरान सभी ने उनके साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। फिलहाल ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा, उप खंड अधिकारी अनिता सैनी, अवर अभियंता राहुल गिरी, एस डी ओ आकाश सिंह, सहायक अभियंता सजल हठवाल सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है फिलहाल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।