रुड़की। बिना अनुमति डीजे का संचालन कसाना डीजे के संचालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने डीजे संचालक को हरिद्वार पुलिस नोटिस जारी किया है और नोटिस का जबाब 12 घंटे के भीतर देना होगा।
बीते कल कोर कॉलेज रुड़की के समीप कसाना डीजे ने टेस्टिंग शुरू की इस दौरान डीजे को देखने और सुनने के लिए 3000 से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे। पुलिस के अनुसार इस दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ की आशंका थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। और बिना किसी पुर्वानुमति के डीजे संचालित करने, मानकों के विपरीत डीजे का विस्तार करने एवं 3000 से अधिक लोगों की जान को जोखिम में डालने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस ने कसाना डीजे के संचालक उमाशंकर कुमार को नोटिस जारी कर 12 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। पुलिस मीडिया सेल के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में डीजे संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।