रुड़की कोतवाली क्षेत्र मे हरिद्वार रोड पर एक ट्रक ने बाइक सवार सहारनपुर निवासी विक्रम और उसके साथी अरुण को टक्कर मार दी थी जिस कारण दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर विक्रम की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां पर उपचार के दौरान विक्रम की मौत हो गई थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया था हालांकि ट्रक चालक फरार होने में कामयाब हो गया था इसके बाद जिला सहारनपुर निवासी विक्रम के भाई पवन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक पर कार्यवाही करने की मांग की थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आज सोमवार को करीब 12:00 बजे अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है