रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में पिछले लंबे समय से जेल में बंद कान्हापुर गांव निवासी अनीश कालिया के जमानत पर जेल से बाहर आने पर जेल के बाहर आतिशबाजी कर जमकर हुड़दंग मचाया गया है। इस हुड़दंग के कारण यहां हाईवे पर जाम भी लग गया है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं इसके बाद पूरे शहर में हूटर बजाते हुए अनीश कालिया के समर्थकों के द्वारा जुलूस निकाला गया है
बता दे की कान्हापुर गांव निवासी अनीश कालिया करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से जेल में बंद था। जमानत मिलने के बाद शनिवार की देर शाम अनीश कालिया को जेल से रिहा किया गया है। अनीश कालिया के जेल से बाहर आने के बाद उसके समर्थकों ने जेल के बाहर आतिशबाजी कर जमकर हुड़दंग मचाया है। जिस कारण यहां पर जाम भी लग गया है। लेकिन अनीश कालिया के समर्थक जाम की परवाह नहीं करते है और लगातार आतिशबाजी कर हुड़दंग मचाते रहते है। जिसके बाद
बाइक और गाड़ियों में सवार अनीश कालिया के समर्थकों के द्वारा पूरे शहर में होटल बजाते हुए जुलूस निकाला गया है। जिस कारण पूरे शहर में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी है। जेल के बाहर हो रही आतिशबाजी का एक व्यक्ति के द्वारा वीडियो बना लिया गया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एसपी देहात
शेखर चंद्र सुयाल ने आज रविवार को बातचीत में बताया कि हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है