अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से सभी कार्यकर्ताओं ने उम्र प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश सरकार तहसील के सामने पुतला दहन किया
भारत सरकार से यह मांग करी की बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है श्रीमान नरेंद्र मोदी जीसे यह मांग करी है की बांग्लादेश सरकार पर आप दबाव बनाओ और हिंदुओं को सुरक्षित कराओ
और वहां के संत चिन्यम दास प्रभु स्वामी जी को परिहा करो और अंकुश पंडित जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर भारत सरकार ने दबाव नहीं बनाया तो राष्ट्रीय बजरंग दल सभी संगठन के साथ मिलकर पूरे भारत में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा
संजय बजरंगी जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज सब जगह हिंदू खतरे में है, कार्यक्रम में उपस्थित रहे सोना पंडित गौ रक्षा दल प्रमुख
रजत प्रजापति कट्टर हिंदू बचाओ संगठन भगवती प्रसाद दिग्विजय सैनी विनोद कश्यप अमन प्रजापति रजत सैनी कन्हैया कश्यप वह भी प्रजापति कपिल निखिल सचिन धीमान अनिल दीपक अरुण रजत प्रजापति कट्टर हिंदू अनुज कुमार सुनील कुमार संदीप कुमार सतीश सिंह की धार विकास विमान अन्य सैकड़ो कार्यकर्ताओं रहे