रूड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में महादेव मंदिर के शिवलिंग पर खून चढ़ाए जाने से गुस्साए हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर नारेबाजी की। उन्होंने गिरफ्तार युवक पर कड़ी कारवाई की मांग की पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून के अनुसार सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।
बीते रोज रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में एक युवक ने शिवलिंग पर खून चढ़ा दिया जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज हिन्दू संगठन के लोग कोतवाली पहुंचे औऱ गिरफ्तार आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही बढ़ रहे गोकसी के मामलो को लेकर चिंता जताई । क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग भी की । प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।