रुड़की कोतवाली पहुंची मंगलौर कोतवाली
क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष
पर धमकी देने का आरोप लगाया है महिला
का आरोप है कि वह कोतवाली क्षेत्र के एक
अस्पताल में अपना उपचार कर रही थी जहां पर
ससुराल पक्ष के लोगों ने आकर उन्हें धमकी दी है
महिला का आरोप है कि उनके पति के द्वारा उन्हें
तीन तलाक दिया गया था साथ ही देवर के द्वारा
दुष्कर्म का प्रयास किया गया था आप है कि दोनों
मुकदमे कोर्ट में चल रहे हैं ससुराल पक्ष के लोग
दोनों मुकदमों को वापस लेने के लिए दबाव बना
रहे हैं जिसके चलते 3 अगस्त को उनके द्वारा
अस्पताल में आकर उन्हें धमकी दी गई है पीड़ित
महिला के द्वारा आज पुलिस से आरोपियों पर
कार्यवाही की मांग की गई है पुलिस फिलहाल
मामले की जांच कर रही है