
मंगलौर कस्बे तक में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ पहुंची है सुबह सवेरे से ही मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे जो लंबी लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार चुनाव आयोग ने सुरक्षा के लिहाज़ से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैंसभी मतदान केंद्रों पर ड्रोन कैमरे पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा जिले के सभी पुलिस थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
बाहर से आने जाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है की इस चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा का चुनाव बना लिया है भाजपा और कांग्रेस के सभी बड़े नेता मंगलौर के चुनाव के लिए डेरा डाल चुके हैं । एक तरफ जहां भाजपा से करतार भड़ाना बेहद मजबूत चुनाव लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन भी इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा चुके हैं।आलम यह है की कांग्रेस के बड़े नेता रुड़की के एक होटल में रहकर पूरे मतदान पर नजर रखे हुए हैं
कांग्रेस नेताओं को आशंका है की भाजपा इस सीट की जीत के लिए कुछ भी कर सकती है। किसी भी तरह की गड़बड़ी और फर्जी वोटिंग रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।