रुड़की की भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदर जूड गांव में कामिल नाम के एक व्यक्ति के द्वारा अपने रिश्तेदार भाइयों से परेशान होकर आज ऑन कैमरा पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। इस घटना का कामिल के द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया है। इस वीडियो में कामिल के द्वारा बताया गया की उसके कुछ रिश्तेदार उसे इतना परेशान कर रहे है की उसे आत्महत्या जैसा कदम उठना पड़ रहा है।
बता दे कि आज शनिवार की सुबह बंदर जूड गांव निवासी कामिल नाम का एक व्यक्ति अपने घर में मोबाइल फोन से ऑन कैमरा एक वीडियो बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में कामिल पंखे से लटका हुआ एक फांसी का फंदा दिखा रहा है। इसके साथ ही कामिल अपने कुछ रिश्तेदार भाइयों को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार बता रहा है। कामिल का आरोप है कि वह अपने रिश्तेदारों से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। वीडियो में कामिल बार-बार यह कह रहा है कि उसके किसी भी पड़ोसी को परेशान ना किया जाए। उसकी मौत का जिम्मेदार सिर्फ उसके रिश्तेदार होंगे।
जिसके बाद कामिल अचानक ही फांसी के फंदे पर लटक जाता है। जिसके बाद कामिल बुरी तरह से चीखने चिल्लाने लगता है। कामिल की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिवार के लोग भी घर के बाहर पहुंच जाते है। तभी कुछ कांच की खिड़कियां टूटने की आवाज आती है। जिसके बाद कुछ रिश्तेदार कामिल के घर में पहुंचकर उसे फांसी के फंदे से उतार लेते है और उसकी जान बचा ली जाती है। कामिल के द्वाराओं कैमरा आत्महत्या करने के प्रयास का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। बुग्गावाला थाना प्रभारी भगवान महर ने आज बातचीत में बताया की फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।