रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर गांव में जौरासी जबरदस्तपुर गांव निवासी अरशद पुत्र मुबारिक नाम के एक दबंग व्यक्ति के द्वारा देशी तमंचे से खुलेआम सड़क पर फायरिंग करते हुए तांडव मचाया गया है। इतना ही नहीं अरशद के द्वारा देसी तमंचे की नोक पर रास्ते से जा रही कार में भी तोड़फोड़ की गई है। अरशद के द्वारा की जा रही फायरिंग और तोड़फोड़ का पास खड़े किसी व्यक्ति ने एक वीडियो बना लिया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की जौरासी जबरदस्तपुर गांव निवासी अरशद पुत्र मुबारिक का रणसुरा गांव निवासी कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था। अरशद दबंग किस्म का व्यक्ति है। जो क्षेत्र के लोगों को अक्सर अपनी दबंगई दिखाता रहता है। विवाद के बाद गुरुवार की शाम अरशद देसी तमंचा लेकर गांव के रास्ते पर पहुंच गया। जहां पर अरशद के द्वारा रणसुरा गांव से आ रहे लोगों पर खुलेआम फायरिंग करते हुए तांडव मचाया गया। अरशद रास्ते से गुजर रहे आम लोगो पर फायरिंग करने के बाद भी शांत नहीं हुआ। जिसके बाद अरशद के द्वारा रास्ते से जा रही एक कार को रोककर कार में भी तोड़फोड़ की गई है। जिस कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अरशद के द्वारा की जा रही फायरिंग और कार में तोड़फोड़ का पास खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया है। जो आज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अरशद के द्वरा रास्ते पर खुलेआम की जा रही फायरिंग को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद आसपास के दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकाने भी बंद कर दी गई। जिसके बाद क्षतिग्रस्त हुई कार के स्वामी रणसुरा गांव निवासी गुफरान पुत्र मंसूर ने पुलिस को तहरीर देकर अरशद पर कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अरशद के पास से एक देसी तमंचा,चार जिन्दा कारतूस और तीन कारतूस के खोखे बरामद कर लिए है। जानकारी मिली है की अरशद पर पहले भी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज शुक्रवार को करीब 1:00 बजे बातचीत में बताया कि अवैध हथियार लेकर फायरिंग करने वाले आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब अरशद से पूछताछ की जा रही है।
बाईट – शेखर चंद्र सुयाल – एसपी देहात रूडकी