
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक के पास स्थित अंग्रेजी शराब के एक ठेके की छत के रास्ते दीवार तोड़कर शराब के ठेके में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोप है कि शराब के ठेके के गल्ले में करीब 5 लाख रुपए की नगदी रखी थी। जिसको अज्ञात चोर चुरा कर अपने साथ ले गए है।
बता दे की मालवीय चौक के पास अंग्रेजी शराब का एक ठेका स्थित है। देर रात कुछ अज्ञात चोर छत के रास्ते दीवार तोड़कर शराब के ठेके में घुस गए और गले में रखी करीब पांच लाख रूपये की नगदी चुरा कर अपने साथ ले गए है। यह चोर इतने शातिर थे कि इन्होंने शराब के ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की DVR को अपने साथ ले गए है। जिस कारण चोरी की है घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई है। जानकारी मिली है कि यह अज्ञात चोर शराब के भी शौकीन थे। जो शराब के ठेके से महंगी शराब की बोतल भी चुरा कर अपने साथ ले गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा अब अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।