
भगवानपुर ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में पहुंचे प्रभारी सी डी ओ एव परियोजना निदेशक कैलाशनाथ तिवारी ने अधिकारियों को दो टूक कर दिया की वह जनता और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लें अब किसी भी गांव की शिकायत अगर उनके कार्यालय में पहुंचती है तो संबंधित विभाग के लिए कार्यवाही करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा की लोग अपनी समस्या को लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं लेकिन अधिकारी किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लेते जिसके चलते शिकायतकर्ता को मजबूरन जिले पर पहुंचना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। आज की बीडीसी बैठक में पेयजल,जल संस्थान, बिजली,पानी, स्वास्थ्य सेवाएं,कृषि,उद्यान और राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं सबसे अधिक आई।
इस दौरान ए डी एम पी एल शाह ने कहा की सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर सभी समस्याओं का हल जल्द कराया जाएगा अब अधिकारी गांव गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को प्रमुखता से भी सुनेगे।इस मौके पर कांग्रेस विधायक ममता राकेश और ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्नवाल ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख प्रमोद कुमार,एस डी एम जितेंद्र कुमार, बीडीओ आलोक गार्गी आदि मौजूद रहे।