रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर गांव में 9 जुलाई की रात मुस्लिम समाज के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे चले थे। साथ ही जमकर पथराव हुआ था। इस खूनी संघर्ष में मोहर्रम अली नाम के एक व्यक्ति की सिर में धारदार हथियार लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा जौरासी जबरदस्तपुर गांव निवासी जैद कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी और अनस कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरेशी नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दे की दोनों पक्षों के बीच गौकशी को लेकर विवाद पहले से चला आ रहा है। 9 जुलाई को इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया था। जिसके चलते दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला किया गया था और जमकर पथराव किया गया था। इस खूनी संघर्ष में धारदार हथियार लगने से मोहर्रम अली नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करा दिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा 12 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा दोनों के पास से घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज शुक्रवार को करीब 3:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।









