रुड़की: हरिद्वार जिले की ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोरों पर लगातार मिल रही खामियों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रही हैं. हालांकि उनके द्वारा हर रोज की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी से मेडिकल स्टोर और दवा कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लगातार मिल रही खामियों को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने रुड़की में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को दो टूक कर कहा कि मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.कहा कि बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर को सील कर दिया जाएगा.
लाइसेंस की आड़ में बेचते हैं प्रतिबंधित दवाइयां: दरअसल ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने रुड़की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में केमिस्ट और ड्रगिस्ट्स को उनके व्यवसाय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के बारे में याद दिलाया. उन्होंने कहा कि आप सभी ऐसे व्यवसाय से जुड़े हैं जहां आप लोगों से दुआएं लेते हैं, यह विश्वास से जुड़ा हुआ व्यवसाय है. उन्होंने उन लोगों को सख्त चेतावनी दी कि जो लोग लाइसेंस की आड़ में प्रतिबंधित दवाइयां बेचते हैं. ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि आज वह दूसरों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं. लेकिन कल उनका या उनके बच्चों का जीवन भी नशे की चपेट में आ सकता है.