देर रात कप्तान परमेंद्र सिंह डोभाल ने एक बार फिर तीन कोतवाल, कई चौकी प्रभारी के साथ ही बड़ी संख्या में दरोगाओं के तबादले किए हैं। कप्तान द्वारा देर रात बड़ी संख्या में दरोगाओं के तबादले से पुलिस महकमे में भी चर्चा बनी रही। एक बार फिर ऐश्वर्या पाल गंगनहर कोतवाल बने है तो वही मंगलौर कोतवाली में एसएसई रहे धर्मेंद्र राठी अब सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई होंगे।
सोमवार देर रात एसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने जनपद हरिद्वार से तीन कोतवाल सहित कई चौकी प्रभारी के साथ ही बड़ी संख्या में दरोगा के तबादले किए हैं। इन तबादलों में पूर्व में कोतवाल रहे ऐश्वर्या पाल जो वर्तमान में प्रभारी सीआईयू हरिद्वार थे अब उन्हें दोबारा से गंगनगर कोतवाल बनाया गया है तो वही दिग्पाल कोहली प्रभारी साइबर सेल/एफएफयू को प्रभारी सीआईयू हरिद्वार बनाया है। गंगनहर कोतवाल गोविंद कुमार को यहां से प्रभारी साइबर सेल/एफएफयू हरिद्वार व मंगलौर कोतवाली से धर्मेन्द्र राठी को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली का एसएसई बनाया गया है। सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा को एसआईएस शाखा हरिद्वार भेजा गया है। एसएसपी द्वारा इतनी बड़ी संख्या में दरोगा के तबादले किए जाने से पुलिस महकमें भी चर्चा का विषय बना हुआ है।