रिपोर्टर, नन्दन राम आर्य
स्थान, दिनेशपुर
, दिनेशपुर में थाना अंतर्गत जयनगर से एसटीएफ , स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है । टीम नाम मुकेश से बड़ी मात्रा में तैयार बाजपुर की गुलाब मार्का शराब के नकली पाव शराब बनाने की उपकरण अवेध केमिकल कच्चा माल खाली बोतल के साथ परिवहन में प्रयुक्त की जाने वाली एक ऑटो कर और एक स्कूटी बरामद किया है इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्त के साथ मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल का कहना है कि भारी मात्रा में अवैध तरीके से अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री को पकड़ लिया गया है जिसमें से दो व्यक्ति के साथ शराब बनाने वाली उपकरण भी बरामद की गई है दोनों व्यक्ति लाल कुआं के हैं इससे पूर्व कई मुकदमे इन दोनों के ऊपर है पूरी मामले की जांच की जा रही है। अवैध कार्य करने वाले को किसी भी सूरत पर बक्सा नहीं जाएगा।