गलती से लगी थी रिश्तेदार को गोली दुश्मन के खिलाफ कराया फर्जी मुकदमा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
रुड़की के गगनहर कोतवाली क्षेत्र में सालियर गांव के पास 9 अक्टूबर को नदीम नाम के एक युवक को गोली लग गई थी जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसके बाद नदीम ने अपने दुश्मन रामपुर निवासी मोबिन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था इस मामले में पुलिस ने पहना गांव निवासी सावेज पुत्र सफीक और शाहपुर गांव निवासी साबिर पुत्री इस्लाम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है
बता दे की नदीम का रामपुर निवासी मोबिन के के साथ विवाद चल रहा था जिसके चलते नदीम ने समीर को पिस्तौल लेकर अपने पास बुलाया था जहां पर गलती से नदीम को गोली लग गई थी