
राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रुड़की में आज हिन्दी पखवाड़ा 2024 का मुख्य समारोह आयोजित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री, कुलपति, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नरेश मोहन जी प्रख्यात लेखक, डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ प्रख्यात कवि साहित्यकार, डॉ. मनमोहन कुमार गोयल, निदेशक, डॉ. सोमेश्वर राव, अध्यक्ष हिन्दी पखवाड़ा समिति, सोबन सिंह रावत, राजभाषा प्रभारी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनमोहन कुमार गोयल, निदेशक महोदय द्वारा की गई। सर्वप्रथम संस्थान की गृह पत्रिका प्रवाहिनी के 31वें अंक का विमोचन किया गया। डॉ ऋचा पाण्डेय, श्रीमती किरण आहुजा, श्रीमती निशा किचलू, प्रिया गगनेजा, पदम शर्मा, प्रदीप पंवार, अमित रावत, संजू यादव की टीम द्वारा जल स्तुति कर माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया । संस्थान के निदेशक ने अपने भाषण में हिन्दी का प्रचार-प्रसार सरल भाषा में करने का अग्रह किया उन्होने कहा कि संदेश की भाषा सरल होनी चाहिए । उन्होने बताया की विभिन्न केन्द्रिय संस्थानों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कायाशालों भाषण की (प्रतिलिपि संलग्न) मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में कहा कि हिन्दी अपनी सरलता, सहजता, बोधगम्यता और समन्वय की भावना से आगे बढ़ रही है (मुख्य अतिथि का भाषण की प्रतिलिपि संलग्न )
विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेश मोहन ने अपने भाषण में कहा कि जल ही जीवन है, जल का संरक्षण युग का धर्म होना चाहिए उन्होने कहा कि भाषा अनुकरण से आती है आज हमारे प्रधानमंत्री विदेशों में जाकर भी
हिन्दी भाषा में अपने व्याख्यान दे रहे हैं जिससे राष्ट्र का गौरव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता जब प्रबल होती है तब युग बदलता है । आज हिन्दी भाषा बाजार से जुड़ गई है तथा व्यवसाय की भाषा बन गई है। डॉ. सोबन सिंह रावत, राजभाषा प्रभारी ने संस्थान में वर्ष भर हिन्दी में की गई गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। डॉ. एम सोमेश्वर राव, अध्यक्ष हिन्दी मास समारोह-2024 ने हिन्दी मास के दौरान आयोजित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की तथा कहा कि यह सभी कमेटी के सदस्यों के सहयोग से ही कार्यक्रम संपन्न हो सका है। मुख्य अतिथियों द्वारा हिन्दी पखवाड़ा समारोह में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेयताओं को अपने कर कमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। (सूची संलग्न) श्री प्रदीप उनियाल वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी ने हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिन्दी गतिविधियों पर प्रका
डाला । श्री पवन कुमार ने कार्यक्रम की सफलता एवं आयोजन