रुड़की कोतवाली क्षेत्र में इमली रोड पर होली पूजन चौक पर रात के समय ठेली लगाकर मीट के कबाब बेचने वाले रिजवान नाम के एक दबंग व्यक्ति की शिकायत माहीग्रान निवासी आजम के द्वारा पुलिस से की गई है। आरोप है कि रिजवान एक दबंग किस्म का व्यक्ति है। जो आने जाने वाले लोगों के साथ अभद्रता कर दबंगई दिखाता रहता है। आजम का आरोप है कि रिजवान के द्वारा आज उनके साथ भी दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज और अभद्रता की गई है।
बता दे की इमली रोड पर स्थित होली पूजन चौक पर माहीग्रान निवासी रिजवान नाम का एक व्यक्ति दिन में फलों की ठेली लगता है। इसके साथ ही रिजवान रात के समय होली पूजन वाले चौक पर मीट के कबाब बेचता है। जानकारी मिली है कि होली कमेटी के द्वारा भी रिजवान की शिकायत की जा चुकी है। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा रिजवान पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके बाद आज रिजवान के द्वारा आजम नाम के व्यक्ति के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी गई है। जिसके बाद आज रविवार को करीब 4:00 बजे आजम के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी रिजवान पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।