रुड़की।जय कृष्णा पब्लिक स्कूल में तीस दिवसीय बाल नाटक कार्यशाला का समापन हिमालयन यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ सरूणिका शर्मा के द्वारा मासिक प्रशिक्षण के साथ हुआ।कार्यशाला के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में बोलते हुए निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि विशेषज्ञ सरुनिका शर्मा द्वारा बच्चों को कड़ी मेहनत कर नाट्य कला के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण दिया गया,जिससे बच्चों में कला के प्रति उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला।भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखा गया नाटक “अंधेर नगरी-चौपट राजा” का मंचन मन-मस्तिष्क को छू लेने वाला रहा।बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोहा।श्रीमती रीमा बंसल ने बाल नाटक कार्यशाला में बच्चों को नाट्य विद्या के गुरु सरुनिका शर्मा द्वारा सिखाए गए गुर की प्रशंसा की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रुचिका राणा,अजय प्रधान व अनूप शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद है। इस दौरान बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु अतिथि द्वारा सभी को सम्मानित भी किया गया।