रुड़की कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास
पुरानी गंग नहर से राजस्थान के सीकर निवासी
करण सिंह यादव नाम के एक छात्र का बीती
रात शव बरामद हो गया है यह छात्र 17 मई
को हरिद्वार में नहाते हुए डूब कर लापता हो
गया था इसके काफी तलाश की गई थी लेकिन
उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया था यह छात्र
हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी से बीटेक कर रहा
था पुरानी गंग नहर में बीती रात शव देखा गया
तो गंग नहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने
वाले मोनू जलवीर नाम के युवक को बुलाया
गया जिसके द्वारा शव को बाहर निकल गया
जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के
लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है शव बरामद
होने के बाद पुलिस के द्वारा उनके परिजनों
को जानकारी दे दी गई है जिसके बाद छात्र के
परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं