रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में जीजा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने साले पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, हमला होता देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, भीड़ को आता देख बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस पीड़ित साले को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई, इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा रही।
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी सय्याद की बहन की शादी करीब 7 साल पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अनीस के साथ हुई थी, बताया गया है कि अनीस अपनी पत्नी को बेहद परेशान रखता था, वहीं 4 नवंबर सोमवार के दिन मामला इतना बढ़ गया कि अनीस का साला सय्याद अपनी बहन की ससुराल पहुंचा, इसके बाद सय्याद ने अपनी बहन को बाइक पर बैठाया और वहां से घर जाने के लिए निकल गया, जिसके बाद सय्याद के जीजा अनीस ने अपनी कार में अपने अन्य साथियों को बैठाया और उसका पीछा करते हुए रामपुर रोड पर स्थित मुस्कान पैलेस के पास पहुंचते ही उनकी बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद भाई और बहन नीचे गिर गए, जिसके बाद कार में सवार अनीस और उसके अन्य साथियों ने लाठी डंडों से सय्याद पर हमला कर दिया, हमला होता देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, लोगों को अपनी तरफ आता देख अनीस और उसके अन्य साथी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए, इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की, इसके बाद पुलिस पीड़ित सय्याद को मामले में पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई, सोत बी चौकी इंचार्ज अंशु चौधरी ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया था, दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।