
कला शिक्षक मंच के कलात्मक कैलेंडर को पूरे उत्तराखंड में मिल रही सराहना
कला शिक्षक मंच हरिद्वार के प्रतिष्ठित कलात्मक कैलेंडर को जनवरी माह में शिक्षा निदेशालय देहरादून में शिक्षा निदेशक डा एस बी जोशी द्वारा जारी किया गया था । आजकल उत्तराखंड के सभी जनपदों में कलात्मक कैलेंडर वितरण का कार्य किया जा रहा है । अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झबरेडा के कैलेंडर वितरण कार्यक्रम में उत्तराखंड के संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज भी उपस्थित रहे । उनके द्वारा कला शिक्षक मंच के संयुक्त कलात्मक प्रयास को सराहनीय कार्य बताया । इस कलात्मक कार्य की सभी जनपदों में सराहना की जा रही है ।
कला संयोजक सुखदेव सैनी एवं सह संयोजक विकास कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से अवगत कराया गया कि कला शिक्षक मंच के लिए गौरव की बात है कि लगातार चार वर्षों से शिक्षा निदेशक द्वारा जारी किया जा रहा है कलात्मक कैलेंडर के द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य हम कर रहे है । यह कार्य कला संयोजक मंडल के निरंतर संयुक्त प्रयास से ही संभव हो पाया है सभी साथी इस अपार सफलता के लिए बधाई के पात्र है । सभी के सहयोग से इस प्रकार के कार्य आगे भी मंच के माध्यम से जारी रहेंगे ।
देव कुमार सहायक अध्यापक कला जो राजकीय इंटर कॉलेज ठागधर चंबा टिहरी में कार्यरत है द्वारा जानकारी दी गई कि कला शिक्षक मंच द्वारा उत्तराखंड के उभरते हुए कलाकारों के तूलिका कार्य को उत्तराखंड में प्रसारित करने का प्रयास वास्तव में अनुकरणीय पहल है । राजकीय इंटर कालेज मियांवाला देहरादून में कार्यरत वासुदेव लाल जी द्वारा बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को बढ़ावा देने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित करने का सीधा मतलब संस्कृति को बढ़ावा देना कला शिक्षक मंच का बहुत ही सराहनीय कदम है ।
अमरजीत रा०इ०का०,छोई रामनगर (नैनीताल) के कला अध्यापक द्वारा बताया गया को कला शिक्षक मंच हरिद्वार द्वारा लगातार पिछले कई वर्षों से कला के क्षेत्र में हमारे उत्तराखंड के कला शिक्षकों तथा बच्चों द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यो को चिन्हित कर प्रोत्साहित करते हुए उन कला साधकों को कला शिक्षक मंच हरिद्वार द्वारा सम्मानित करने का एक सुंदर प्रयास किया जा रहा है। कला मंच के सभी कला समर्पित एवं कर्मठ सदस्यों द्वारा एक जुट होकर यह प्रंसशनीय तथा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मैं कला शिक्षक मंच हरिद्वार उत्तराखंड की पूरी टीम को सभी कला शिक्षकों सहित बच्चों की अनमोल कला प्रतिभा को सम्मान देने हेतु ह्रदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
वंदना काला सहायक अध्यापिका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पेडुल जनपद पौड़ी द्वारा बताया गया कि कला शिक्षक मंच हरिद्वार शिक्षकों व छात्रों को एक मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से कला शिक्षक व छात्रों में को अपनी कला प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है कला शिक्षक मंच हरिद्वार की शानदार पहल कला विषय की सकारात्मक परिवर्तन एवं आत्मविश्वास प्रदान करती है कला शिक्षिका के रूप में मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं ।