
सोनिया सैनी की खास रिपोर्ट
लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले सात लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र मैं टोल प्लाजा
पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने
वाले धीर माजरा गांव निवासी रोहित पाल पुत्र
महावीर धीर माजरा गांव निवासी सूरज सैनी
पुत्र नीरज सैनी भगवानपुर निवासी मुकुल सैनी
पुत्र किशन सैनी गागल हेडी निवासी अमन पाल
पुत्र विनोद पाल बहाबलपुर गांव निवासी ऋतिक
सैनी पुत्र अजय सैनी कुंभ राडा गांव निवासी
प्रताप पुत्र विनोद और उत्तर प्रदेश शामली
निवासी निखिल पाल पुत्र धर्मेंद्र नाम के साथ
लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सभी
के द्वारा लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था को
भंग किया जा रहा था पुलिस ने सभी के खिलाफ
शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में मुकदमा
भी दर्ज कर लिया है