रुड़की स्थित होटल में लघु उद्योग प्रकोष्ठ जिला रुड़की द्वारा वर्तमान समय में उद्यामियों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों और उनके समाधान सुझावों पर चर्चा के लिए जिला रुड़की और जिला हरिद्वार में कार्यरत औद्योगिक संगठनों और उद्यमियों के साथ उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए केतन भारद्वाज जिला संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ ने सभी उद्यमियों की ओर से प्राप्त समस्याओं को मुख्य अतिथि श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद हरिद्वार लोक सभा की समक्ष प्रस्तुत किया। हरिद्वार जनपद में कार्यरत औद्योगिक संगठनों ने वर्तमान समय में उद्योगों की समक्ष उपस्थित चुनौतियां मूलभूत व्यवस्थाएं जैसे सड़क, बिजली, नक्शे पास होने में आ रही समस्या, सिडकुल विभाग सहित अन्य कई ज्वलंत समस्याओं पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगों को समस्याओं के लिए प्रदेश स्तर और केंद्र स्तर पर वार्ता कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ राहुल देव जी ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि लघु उद्योग प्रकोष्ठ सभी समस्याओं पर चर्चा के लिए निरंतर उद्यमियों के साथ बातचीत के लिए कार्यक्रमों की इस श्रृंखला को जारी रखेगा और पूरा प्रयास करेगा की लघु उद्योग प्रकोष्ठ उद्यमियों और सरकार के बीच पुल का काम कर सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र करा सके। आज की कार्यक्रम में चर्चा हुई सभी समस्याओं का एक संयुक्त ज्ञापन शीघ्र ही प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ के माध्यम से सांसद हरिद्वार को सौपा जाएगा और समस्याओं का समाधान होने तक नियमित इन पर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में शोभाराम प्रजापति जिलाध्यक्ष रुड़की, ऋषि कंडवाल प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी, श्यामवीर सैनी गन्ना राज्य मंत्री, राकेश गिरी, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, अरविंद गौतम, परवीन संधू, डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता, मधुसूदन बलूनी प्रदेश सहसंयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ, राजेश शर्मा, पी एम यादव, मनोज पुंडीर, सुनील पांडे, हिमेश कपूर, बी.बी. गुप्ता, प्रभात कुमार, नरेश त्यागी, कुलतेज़ सिंह, शिवम गोयल, अशोक शुक्ल, आयुष गोयल, अक्षय गोयल, पंकज नंदा, अजय गर्ग, राजेश मित्तल, सुनील धीमान, सतीश सैनी, प्रदीप त्यागी, अशोक आर्य,बिरेंद्र शुक्ला, दिनेश कौशिक, योगी रोड , रोमा सैनी सहित बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल हुए।