रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में
एक नाले में हरिराम नाम के एक फैक्ट्री कर्मचारी
का शव पढ़ा हुआ मिला है हरिराम क्षेत्र की एक
फैक्ट्री में काम करता था और उत्तर प्रदेश के
मथुरा का निवासी था हरिराम बीती रात संदिग्ध
हालत में लापता हो गया था जिसकी काफी
तलाश की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं
चल पाया था जिसके बाद आज सुबह हरिराम
का शव नाले में पड़ा हुआ मिला है सूचना पर
पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस को घटना की
जानकारी दी जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस
के फार्मासिस्ट मोहम्मद इकराम और चालक
अमित कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और हरिराम
केशव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है