नहाते समय गंग नहर में डूबने लगा एक युवक जल पुलिस और मोनू जलवीर ने बचाई जान
रुड़की कोतवाली क्षेत्र में सोनाली पार्क के पास
गंग नहर में नहाते समय एक युवक अचानक की
तेज बहाव की चपेट में आ गया जिस कारण वह
गंग नहर में डूबने लगा तभी लोगों ने शोर मचा
दिया जिसके बाद जल पुलिस और गंग नहर में
डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जवीर के
द्वारा युवक को बचाने के लिए गंग नहर में चलांग
लगाई गई और अपनी जान पर खेल कर युवक
की जान बचा ली गई इसके युवक ने बताया कि
वह घूमने के लिए रुड़की आया था और गंग नहर
में नहाने लगा तेज बहाव की चपेट में आकर वह
डूबने लगा था इसके बाद युवक के द्वारा मोनू
जलवीर और जल पुलिस का आभार व्यक्त किया
- गया है