
ट्रेन से गिरकर हुई एक युवक की मौत पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव के पास देर शाम बिहार निवासी संदीप नाम के एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है संदीप पंजाब से वापस अपने घर बिहार जा रहा था गर्मी होने के कारण वह ट्रेन के गेट पर बैठा था तभी किसी कारण संदीप ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है इसके बाद संदीप के साथियों के द्वारा उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद आज संदीप के परिजन भी बिहार से सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है