नहर किनारे पर बैठकर शराब पीना युवकों को उस समय महंगा पड़ गया जब पुलिस ने उनकी अचानक से घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नहर किनारे महफिल जमाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस टीम ने भारी संख्या में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी सीज की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में सघन चेकिंग अभियान, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दे रखें हैं। इन्हीं आदेशों के अनुपालन के क्रम में पिरान कलियर थाना पुलिस द्वारा कलियर क्षेत्रांतर्गत में नहर पटरी किनारे बैठ कर नशा करने वाले 4 व्यक्तिओं का चालान 81 पु0एक्ट किया गया व बिना नंबर प्लेट व अपूर्ण दस्तावेज के 11 वाहनों को सीज किया गया है।