रुड़की के सिविल लाइन बाजार में बुधवार को नगर निगम रुड़की के मेयर पद की प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के कार्यालय का उद्घाटन हुआ था आज गुरुवार को करीब 4:00 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा के कमल निशान का पटका जमीन पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है और भाजपा के लोग भाजपा के कमल निशान को पैरों से रोंगटे हुए नजर आ रहे हैं
बता दे की बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के कार्यालय का उद्घाटन हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे यहीं पर किसी कार्यकर्ता के गले से भाजपा के कमल निशान का पटका जमीन पर गिर गया और काफी देर तक भाजपा का कमल निशान लोगों के पैरों के नीचे रौदा जाता रहा है लेकिन किसी भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने भाजपा के कमल निशान वाले पटके को जमीन से उठाने का प्रयास नहीं किया है जिसको देखकर ऐसा लगता है की जो जो लोग अपनी पार्टी के प्रतीक कमल निशान का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं वह जनता का सम्मान कैसे करेंगे भाजपा के कमल निशान का पैरों के नीचे रौंदे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है